बिछुआ. बिछुआ के ग्राम गुमतरा में एक 25 वर्ष युवक की करेंट लगने मृत्यु हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गुमतरा निवासी 25 वर्षीय वेद प्रकाश धाराडे खेत में मवेशी के लिए चारा काट रहा था तभी पंचायत के कुआ के मोटर बायर से करेंट लगने के कारण मृत्यु हो गई है.वहीं परिजनों शिकायतों बिछुआ पुलिस ने मर्ग कायम कर ली है.