जबलपुर. हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) से चलकर जबलपुर आने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में आज शुक्रवार 12 सितम्बर की सुबह कोच अटेेंडेंट व टीटीई ने एक युवक को कंबल व चादर चोरी कर अपने बैग में रखते हुए रंगे हाथों पकड़ा। युवक दिल्ली से सिहोरा की यात्रा कर रहा था। ट्रेन में रेल संपत्ति (चादर व कंबल) की चोरी की यह दो दिन में लगातार दूसरी घटना है.
गत गुरुवार 11 सितम्बर को सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस के बी4 कोच की 44 नंबर सीट पर अहमदाबाद से जबलपुर की यात्रा कर रही एक महिला 16 चादर व 1 कंबल चोरी करते पकड़ी गई थी. इस घटना के पूरे 20 घंटे बाद ही दूसरी घटना गाड़ी संख्या 22182 गोंडवाना एक्सप्रेस में आज सुबह कटनी-जबलपुर के बीच सामने आयी है.
जहां एम1 में यात्रा कर रहा एक युवक अपने बैग में 4 चादर व 1 कंबल चोरी कर अपने बैग में रखता पकड़ा गया। कोच अटेेंडेंट व टीटीई ने उसे पकड़ा तो वह गिड़गिड़ाने लगा और माफ करने की बात कहने लगा, किंतु रेलवे स्टाफ ने उसे जबलपुर में आरपीएफ को सौंपने की बात कही. किंतु युवक सिहोरा में उतरने की बात कहता रहा.
रेल संपत्ति की चोरी करना दंडनीय अपराध है
उल्लेखनीय है कि ट्रेन के एसी कोचों में यात्रियों को दिये जाने वाले लिनन (बिस्तर) रेलवे की संपत्ति है, इसकी चोरी करना या नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है. यह बात लगातार रेलवे प्रसारित, प्रचारित कर यात्रियों को जागरुक करता है, किंतु कई यात्री अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैें और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस घटना ने अन्य यात्रियों के सामने चोरी की वारदात करने वाले यात्री को बेइज्जती का सामना करना पड़ा, वहीं कानूनी कारवाई का सामना भी करना पड़ेगा.