बनखेड़ी. नर्मदापुरम जिले की नगर परिषद बनखेड़ी की पूर्व अध्यक्ष काशीबाई कुंजीलाल पटेल के सुपुत्र प्रमोद पटेल के असमय निधन के उपरांत गुरुवार को गणपति पैलेस बनखेड़ी में मृत्युभोज न कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। परंपरागत कुरीति को त्याग कर समाज को नई दिशा देने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, पूर्व विधायक सुनीता पटेल, हरिशंकर जायसवाल, अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी सहित नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और रायसेन जिले से बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने दिवंगत के परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए कुरीति उन्मूलन की दिशा में उठाए गए इस कदम की सराहना की।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के सुबोध बरोलिया द्वारा गायत्री यज्ञ संपन्न कराया गया, जिसमें परिवारजनों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु गायत्री मंत्र से आहुतियां दीं।