पटना, 12 सितंबर(आईएएनएस)। बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भाजपा पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा को लोकतांत्रिक मूल्यों पर भरोसा नहीं है।
सांसद पप्पू यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में दूसरे दलों पर दबाव बनाया गया था। उन्होंने कहा कि जब यह साफ था कि एनडीए का उम्मीदवार ही चुनाव जीत रहा है तो धमकाने की क्या जरूरत थी।
पप्पू यादव ने दावा किया कि भाजपा ने उपराष्ट्रपति चुनाव में 14 से 15 क्रॉस वोटिंग कराई।
पप्पू यादव ने भाजपा पर क्रॉस वोटिंग और दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को संविधान और लोकतंत्र का रक्षक बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चोरी-डकैती (क्रॉस वोटिंग और दल तोड़ने) को कैसे प्रोटेक्ट करेंगे, जब भाजपा ने बीजू जनता दल जैसे दलों को धमकाकर वोट न डालने के लिए मजबूर किया?
पूर्णिया सांसद ने बिहार कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एआई-जनरेटेड वीडियो जारी करने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा नहीं है, दरभंगा की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जब पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, तब कांग्रेस ने ही आरोपी को पीटा और जेल पहुंचाया। वह तो भाजपा का प्लांटेड प्लान था।
उन्होंने भाजपा नेताओं के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया गया, क्या इस अपमान के लिए माफी मांगी गई? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का दिल बहुत बड़ा है, उन्होंने माता-पिता के हत्यारों को माफ कर दिया।
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं के लिए भाजपा नेताओं ने सदन से लेकर सार्वजनिक मंचों से गालियां दी, आज तक उसकी माफी नहीं मांगी गई।
उन्होंने दावा किया कि कोरोना काल में बिहार के लोगों को सड़कों पर छोड़ दिया गया। गुजरात से बिहार के लोगों को अपमानित कर भगाया गया।
पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि हम पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। उम्मीद है कि वह पूर्णिया को ढेर सारी सौगात भी देंगे।
–आईएएनएस
डीकेएम/जीकेटी