नरसिंहपुर. रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे फाटक के पास ट्रक पलट जाने से करीब 17 घंटे से बड़े वाहन नही निकल पा रहे हैं। छोटे वाहनों कार आदि को भी निकलने में दिक्कत हो रही है जिससे जाम लग रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बड़े वाहनों को हो रही है। ट्रैक्टर , ट्रक, बस और अन्य वाहन ना निकलने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है ।
इससे सर्वाधिक कार्य अनाज व्यापारियों का प्रभावित हो रहा है क्योंकि कृषि मंडी से आने जाने वाले कोई भी यहां से नहीं निकल पा रहे हैं। इससे व्यापारियों का कार्य प्रभावित हो रहा है। जानकारी के अनुसार रात करीब 1 बजे से यह स्थिति बनी हुई है जरूरत है अतिशीघ्र रास्ता खोला जाए ।