नरसिंहपुर. कंप्यूटर बाबा ने मुशरान पार्क नरसिंहपुर में पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए पत्रकारों को बताया कि अब प्रदेश की गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने और उस भूमि पर आवारा घूम रही गायों की व्यवस्था करने को लेकर भोपाल तक गो यात्रा निकालने की बात कही है.
कंप्यूटर बाबा का कहना है कि अब हम आवारा घूम रही गौ माता की रक्षा के लिए आवारा घूम रही गायों के साथ मुख्यमंत्री निवास तक यात्रा करेंगे और सभी आवारा गायों को मुख्यमंत्री निवास पर ले जाकर मुख्यमंत्री से यह मांग करेंगे की इन गौ माता की व्यवस्था की जाए और प्रदेश में जितनी भी गौचर भूमि है उसको अतिक्रमण मुक्त कराई जाए कंप्यूटर बाबा की यह यात्रा 7 अक्टूबर से से 14 अक्टूबर तक निकाली जाएगी। इस दौरान उन्होंने दान पत्र की पेटी लेकर दुकानदारों से दान भी लिया। इस अवसर पर उनके साथ उनके अनुयाई शिष्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।