जनसंवाद के दौरान प्राप्त फीडबैक के आधार पर पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि नरसिंहपुर जिले के दूरस्थ थाना क्षेत्रों से पुलिस अधीक्षक कार्यालय आने में आमजन एवं शिकायतकर्ताओं को दूरी के कारण आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
आमजन की इस समस्या के निराकरण एवं उनकी सुविधा हेतु, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि :
• अपनी शिकायत प्रस्तुत करने हेतु शिकायतकर्ताओं को मुख्यालय आना ज़रूरी नही।
• शिकायतकर्ता अपने नजदीकी अनुभागीय अधिकारी (पुलिस) कार्यालय में सीधे प्रस्तुत कर सकते हैं, अपनी शिकायतें।
• अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तेन्दूखेडा, गोटेगांव एवं गाडरवारा अपने-अपने अनुभाग अंतर्गत ऐसे शिकायतकर्ताओं/आम नागरिकों की शिकायतों को, जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय नरसिंहपुर को संबोधित हैं, अपने कार्यालय में एकत्रित करेंगे।
• इन शिकायतों को बंद लिफाफे में प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नरसिंहपुर को प्रेषित किया जाएगा।
• प्राप्त शिकायतों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिदिन स्वयं देखा जाएगा और आवश्यकतानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर डॉ. ऋषिकेश मीना की इस पहल का उद्देश्य यह है कि दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों को त्वरित, सुलभ और प्रभावी शिकायत निवारण सेवा प्रदान करना।
➡️ शिकायत दर्ज कराने की नई सुविधा।
➡️ अब आमजन को पुलिस अधीक्षक कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
➡️ अपनी शिकायतें स्थानीय एसडीओपी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।