पुलिस अधीक्षक, श्री ऋषिकेश मीना द्वारा विगत रात्रि को थाना तेन्दूखेडा एवं थाना सुआतला का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डियूटी में तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को चैक किया गया एवं थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण हेतु निर्देश दिए गए :
• निरीक्षण के दौरान थाने की साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण और व्यवस्थाओं की जांच की गई।
• पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं।
• किसी प्रकार की अनियमितता पर सख्त रुख अपनाने की चेतावनी।
• आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेने और समाधान में पारदर्शिता बरतने के निर्देश।
• थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की उपलव्धता की जानकारी ली।
• हवालात की स्थिति और बंदियों के रखरखाव की समीक्षा की गई।
पटेरा की नम्रता जैन बनी डिप्टी कलेक्टर
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, श्री ऋषिकेश मीना द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों को डियूटी के दौरान किसी भी प्रकार की चूक एवं लापरवाही न बरतने हेतु चेतावनी देते हुए कर्तव्य निर्वाहन के दौरान अनुशासन में रहने हेतु समझाया गया।