उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध गतिविधियों एवं संगठित अपराधों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, अवैध कारोबार करने वालों एवं गुंडे-बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
इन निर्देशों के परिपालन में जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की कार्यवाहियाँ की जा रही हैं।
थाना तेन्दूखेडा पुलिस की गिरफ्त में अवैध मादक पदार्थ स्मैक का कारोबारी :
• आरोपी : विनोद रघुबंशी निवासी जिला रायसेन
• जप्ती : लगभग 1 लाख 60 हजार मूल्य की 16 ग्राम स्मैक जप्त।
• वैधानिक कार्यवाही : आरोपी के विरूद्ध धारा 8/ 21 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक श्री ऋषिकेश मीना ने आधी रात को थाना तेन्दूखेडा एवं सुआतला का औचक निरीक्षण किया
कार्यवाही में सराहनीय भूमिका: उक्त कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री संदीप भूरिया एवं एसडीओपी, तेन्दूखेडा श्री अभिनव मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना तेंदूखेडा निरी सौरभ पटेल, सउनि शशांक दुबे, आरक्षक सतेन्द्र बेन, नारायण मराबी, बहादुर कुशवाहा, कर्मवीर, लखनलाल, सायबर सेल से महिला आरक्षक कुमुद पाठक एवं आरक्षक हेमन्त वाडिबा की सराहनीय भूमिका रही है।