चिचोली. कहावत हैं कि अगर इच्छा शक्ति प्रबल हों और मन में लक्ष्य निर्धारित कर लिया हों तो फिर किसी भी प्रकार की बाधा लक्ष्य प्राप्ति में रूकावट पैदा नहीं करती,,कुछ यहीं वाक्या नगर चिचोली मुख्यालय से सटे ग्राम नसीराबाद में संचालित सांदीपनी विद्यालय की कक्षा 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो होनहार बच्चों का जिन्होंने कड़ी मेहनत कर बेहतर परीक्षा परिणाम लाया और इसी परिणाम के चलते उन्हें गुरुवार को सरकार की मुफ्त स्कुटी योजना के तहत एक-एक स्कुटी मिली,,इससे दोनों बच्चों और उनके अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
क्या हैं नवनीत उइके और रिया धोटे की पारिवारिक पृष्ठभूमि
चिचोली के नसीराबाद में संचालित शासकीय सांदीपनी विद्यालय में कृषि संकाय से कक्षा 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 88.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में अव्वल आने वाले बिटिया निवासी नवनीत उइके के पिता भूरा उइके बेहद ही गरीब परिवार से आते हैं.
उन्होंने खेती किसानी में मजदूरी करके अपने बेटे को पढ़ाया हैं छात्र नवनीत ने बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद ही नाजुक थी जब उन्हें पढ़ाई के लिए मोबाइल की जरूरत थी तो उनकी माता ने दुसरे से रूपए उधार लेकर उन्हें मोबाइल खरीदकर दिया था,छात्र नवनीत ने विद्यालय के छात्रों से कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल का उपयोग पढ़ाई के लिए करें ताकि उन्हें भी भविष्य में स्कुटी मिल सके।
इसी प्रकार से नसीराबाद निवासी सुभाष धोटे की पुत्री रिया धोटे ने भी नसीराबाद के सांदीपनी विद्यालय कक्षा 12 वीं बोर्ड की परीक्षा विज्ञान संकाय से 79.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्तीर्ण की और विद्यालय में दुसरा स्थान हासिल किया है।
प्रतिभावान छात्रा कुमारी रिया के पिता सुभाष धोटे प्रतिदिन साईकल से मजदुरी करने चिचोली जातें हैं,माता-पिता दोनों हीं पढ़ाई से वंचित रहें मगर उन्होंने मजदुरी करके अपनी बेटी कों पढ़ाया और सांदीपनी स्कूल नसीराबाद में उच्च शिक्षा दिलाई।
पटेरा की नम्रता जैन बनी डिप्टी कलेक्टर
छात्रा रिया अपने घर में सबसे बढ़ी हैं इनके साथ इनकी दो छोटी बहनें और हैं।नसीराबाद सांदीपनी विद्यालय की प्रतिभावान छात्रा कुमारी रिया कों सरकार की मुफ्त स्कुटी योजना के तहत मिली स्कूटी..रिया के भविष्य के सपनों को गति देने में सार्थक सिद्ध होगी,,रिया के अभिभावकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांदीपनी विद्यालय नसीराबाद के प्राचार्य व प्रभारी बीईओ दीपक महाले व शाला के समस्त स्टाप को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
(फोटो)