छतरपुर. ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करके 26 मोबाइल फोन और एक ऑटो जब्त किया गया है। बरामद सामान की कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी गई है।
एएसपी विदिता डांगर ने पुलिस ंकांफ्रेंस हाल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जिले में लगातार मोबाइल चोरी की शिकायतें मिल रही थीं।
जिले में अब तक मोबाइल चोरी के 15 मामले दर्ज है। इनमें गढ़ीमलहरा और बमीठा में 4-4, राजनगर में 3, मातगुंवा में 2 और गुलगंज व सिटी कोतवाली में 1-1 प्रकरण सहित कुल 15 मामले दर्ज हैं। इसे रोकने के लिए ऑपरेशन विश्वास चलाया गया। पुलिसकर्मियों को तकनीकी पोर्टल पर मोबाइल खोजने का प्रशिक्षण देकर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई गई। जांच के दौरान पुलिस को एक सक्रिय गिरोह का पता चला।
एएसपी ने बताया संदेह के आधार पर छतरपुर निवासी संदीप कुशवाहा, झारखंड के साहिबगंज जिले के चंदर राय व बीरबल राय सहित एक विधि विरुद्ध किशोर को पकड़ा गया है। इन्होने मोबाइल चोरी की बात स्वीकारी।
झाबुआ की किरण शर्मा भारतीय स्त्री शक्ति संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त
जांच में सामने आया कि गिरोह छतरपुर के साथ अन्य जिलों में भी सक्रिय रहकर मोबाइल चोरी करता रहा है। सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। बता दें कि हाल ही में पुलिस ने रक्षाबंधन के मौके पर 21 लाख रुपए कीमत के 106 मोबाइल खोजकर उनके मालिकों को लौटाए थे। इसी कड़ी में चोरी करने वाले गिरोह पर कार्रवाई की गई।