चिचोलो. क्षेत्र में कृषि कार्य के ट्रैक्टर ट्राली जमकर अवैध रेत और मुरम परिवहन करने में लगे हुए हैं । एनजीटी की रोग के बावजूद भी चिखली, हर्निया ,हरदु, आवरिया मार्ग पर जमकर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन हो रहा है ।
खनिज अधिकारी चिचोली थाना क्षेत्र मे शनिवार शाम दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध मुरम परिवहन करते हुए और एक ट्रैक्टर ट्रॉली रेत परिवहन करते हुए पकडा है.
खनिज अधिकारी ने कार्रवाई कर चिचोली थाना मे पुलिस अभिरक्षा मैं खड़ा करवाया है सहायक खनिज अधिकारी वी के नागवंशी ने बताया कि टायली कुम्हली कुम्हली के पास से दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध मुरम परिवहन करते हुए जप्त किया है.
वहीं एक ट्रैक्टर ट्राली जोगली के पास रेट परिवहन करते हुए जप्त किया है एक ट्रैक्टर ट्राली गुलाबराव बारस्कर M P05ZE5226 की और धर्मराज बारस्कर की MP48AA7524 मैं अवैध मुरम परिवहन करते हुए पड़ा है वही ग्राम जोगली के पास से बगैर नंबर की ट्रैक्टर ट्राली रेत परिवहन करते हुए पकड़ा है तीनों ट्रैक्टर ट्राली पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है