जम्मू, 13 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने कश्मीर घाटी से दिल्ली तक सेब के लिए पार्सल ट्रेनों का निरंतर संचालन शुरू कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस पहल की शुरुआत 11 सितंबर 2025 को दो पार्सल वैन कोच के साथ हुई, जिसमें एक कोच जम्मू और दूसरा आदर्श नगर, दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
पार्सल ट्रेनों के प्रत्येक कोच में लगभग 23 टन माल लोड किया गया था। इस उपलब्धि को रेलवे के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है, क्योंकि एक पार्सल वैन कोच बड़गाम रेलवे स्टेशन से आदर्श नगर, दिल्ली तक मात्र 21 घंटे से कम समय में पहुंचा, जबकि दूसरा कोच जम्मू 6 घंटे से भी कम समय में पहुंच गया। इस तेज और कुशल सेवा की देश-दुनिया के लोगों, कश्मीर के व्यापारियों और फल उत्पादकों ने खूब सराहना की है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने इस उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह रेलवे की एक अनोखी पहल है, जो जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी। इससे घाटी के छोटे, मध्यम और बड़े फल उत्पादक व्यापारियों को समान अवसर मिलेंगे।”
इसी कड़ी में, 15 सितंबर 2025 को जीपीपी-आरसीएस पार्सल ट्रेन सेवा बड़गाम रेलवे स्टेशन से आदर्श नगर, दिल्ली के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में 8 पार्सल वैन कोच होंगे, प्रत्येक की वजन क्षमता 23 टन है। इस ट्रेन की पहली खेप व्यापारियों और फल उत्पादकों द्वारा पूरी तरह बुक कर ली गई है। साथ ही, 16 सितंबर 2025 को बड़गाम से आदर्श नगर, दिल्ली जाने वाली दूसरी खेप भी पहले से ही पूरी तरह बुक हो चुकी है।
वहीं, शनिवार को जीपीपी-आरसीएस पार्सल वैन ट्रेन दोपहर 12:10 बजे आदर्श नगर, दिल्ली से बड़गाम के लिए रवाना हुई, जिसमें कपड़ा, कोरियर सामान, ऑटो पार्ट्स, सजावटी वस्तुएं और अन्य सामान शामिल हैं।
इसी सफलता के क्रम में, आज अनंतनाग रेलवे स्टेशन से आदर्श नगर, दिल्ली के लिए 10 बीसीएन वैगन वाली सेब गुड्स ट्रेन का संचालन किया गया। इसमें तीन वैगन बारी ब्राह्मणा (जम्मू) तक और सात वैगन आदर्श नगर, दिल्ली तक जाएंगे।
–आईएएनएस
एससीएच/जीकेटी