पटना, 13 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपनी डिजिटल राजनीति की आज शुरुआत कर दी है।
शनिवार को पटना में भाजपा बिहार सोशल मीडिया प्रकोष्ठ एवं आईटी विंग द्वारा ‘मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान’ का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य हर विधानसभा क्षेत्र से दस हज़ार डिजिटल योद्धाओं को तैयार करना है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाया जा सके।
इस मौके पर हजारों की संख्या में पहुंचे डिजिटल योद्धाओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और बिहार में एनडीए सरकार के कामों को सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह अभियान जनता के साथ भाजपा के रिश्ते को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल चुनावी रणनीति नहीं, बल्कि जन-जागरण का सबसे बड़ा डिजिटल माध्यम है। एनडीए सरकार की योजनाओं और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को जनता तक पहुंचाना ही इस अभियान का लक्ष्य है।
उन्होंने कांग्रेस-राजद के समय को याद दिलाते हुए कहा कि एक समय था जब बिहार का उद्योग-धंधा ठप था, युवाओं को पलायन करना पड़ता था और कानून व्यवस्था की हालत खराब थी। आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में बिहार ने सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और डिजिटल कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक काम किए हैं। आज गांव-गांव तक सड़कें बनीं, हर घर बिजली पहुंची और अब डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर ‘मोदी मित्र’ जैसे अभियानों के माध्यम से लोकतंत्र को और मज़बूत किया जाएगा।
इस दौरान आईटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने इस अभियान की तकनीकी रूपरेखा बताई। उन्होंने कहा कि भाजपा का आईटी विंग अब बिहार में गांव के स्तर तक सक्रिय होगा। हर विधानसभा से दस हज़ार मोदी मित्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
–आईएएनएस
एमएनपी/डीएससी