पटना, 13 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव 16 सितंबर से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं, जो 20 सितंबर तक चलेगी। इस यात्रा को लेकर बिहार की सियासत में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है।
बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने तेजस्वी यादव की यात्रा को ‘ड्रामेबाजी’ करार देते हुए तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव की यह यात्रा ड्रामेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है। बिहार के लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे। जिस तरह ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार का अपमान किया गया, उससे जनता नाराज है। बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार इनका सुपड़ा साफ हो जाएगा।”
दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचे हैं, जहां वे पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे और कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे।
मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा, “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी पटना आ रहे हैं। वे पार्टी कार्यकर्ताओं और मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। हम उनके सभी निर्देशों का पालन और क्रियान्वयन करेंगे। जेपी नड्डा की इस यात्रा से बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है और पार्टी आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीति को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।”
वहीं, नेपाल के घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए संतोष कुमार सिंह ने कहा, “1952 में नेपाल के राजा ने पंडित नेहरू से कहा था कि हम भारत में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन नेहरू की भूल के कारण आज भारत और नेपाल दोनों इसे भुगत रहे हैं।” यह बयान भी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर विशेष जोर दिया है, जो पिछले 50 वर्षों से उपेक्षित रहा।
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर, जो कभी पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता था, अब धीरे-धीरे विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहा है। पीएम मोदी को हम धन्यवाद देते हैं क्योंकि उन्होंने पूर्वोत्तर को प्राथमिकता दी है। ये पहल पूर्वोत्तर को भारत के समग्र विकास की गति के साथ जोड़ेंगी। पीएम के नेतृत्व में सड़क, बुनियादी ढांचा और अन्य योजनाओं के जरिए पूर्वोत्तर अब प्रगति की राह पर अग्रसर है, जो देश के लिए गर्व का विषय है।
–आईएएनएस
एकेएस/डीएससी