पटना, 13 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह सीमांचल के लिए बड़ी खुशखबरी है।
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि सीमांचल के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। आज मुझे बहुत खुशी है कि सीमांचल के लिए पूर्णिया में हवाई अड्डा बन रहा है और पीएम मोदी ने हमारा सपना पूरा किया है। सीमांचल की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी।
प्रधानमंत्री 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया के दौरे के दौरान राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे, जिसका उद्देश्य देश के 90 प्रतिशत मखाना उत्पादन वाले बिहार के किसानों को लाभ पहुंचाना है। इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और 36,000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी के बिहार के दौरे पर तेजस्वी यादव और विपक्षी दल की आलोचना को लेकर उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि एक 15 दिन की यात्रा के बाद मलेशिया में आराम कर रहे हैं, वहीं दूसरा बिहार में ही आराम कर रहे हैं। ये लोग मेहनत करते नहीं हैं, काम कम और घूमते ज्यादा हैं।
वहीं, भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा की कोर कमेटी को संबोधित किया। निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। एनडीए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर एकजुट होकर यह चुनाव मिलकर लड़ना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है।
–आईएएनएस
एएसएच/डीएससी