कोलकाता. विवादों और प्रतिबंधों के बीच निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) की कोलकाता में स्पेशल स्क्रीनिंग संपन्न हुई. नेशनल लाइब्रेरी, अलीपुर में आयोजित इस विशेष शो में 600 से अधिक दर्शक मौजूद रहे, जबकि 2000 से ज्यादा लोग बाहर इंतज़ार में खड़े रहे.
विवेक अग्निहोत्री का बड़ा बयान: “यहां दो संविधान हैं”
फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा:
“हमारी फिल्म में दिखाया गया है कि बंगाल में दो संविधान हैं — एक हिंदुओं के लिए और एक मुसलमानों के लिए. आज़ादी से पहले भी यही हाल था और आज भी वही स्थिति बनी हुई है.”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि:
“राज्य सरकार ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाकर यह साबित कर दिया कि यहां भारतीय संविधान का पालन नहीं हो रहा. लेकिन थिएटर में मौजूद 600 लोगों और बाहर इंतज़ार कर रहे 2000 लोगों ने दिखा दिया कि वे इस तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे.”
‘द बंगाल फाइल्स’ की स्क्रीनिंग: राजनीतिक विरोध के बीच आयोजन
‘The Bengal Files’ की यह विशेष स्क्रीनिंग ‘खोला हवा’ नामक संस्था द्वारा आयोजित की गई थी. राज्य सरकार के विरोध के चलते यह फिल्म बंगाल के किसी भी कमर्शियल सिनेमा हॉल में प्रदर्शित नहीं की जा रही है, जिससे यह कार्यक्रम और भी अधिक प्रतीकात्मक बन गया.
विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की झलक
विवेक अग्निहोत्री ने इस आयोजन से जुड़ी एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा:
“मंच तैयार है. आज रात कोलकाता के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुस्तकालय में 550 लोग ‘द बंगाल फाइल्स’ देखेंगे. 2000 लोग इंतजार में हैं.”*