नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे हमले के विरोध में रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि अमेरिका में षडयंत्र के तहत भारतीयों पर हमले किए जा रहे हैं।
यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने कहा है कि अमेरिका में भारतीयों पर किए जा रहे हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहले तमिलनाडु के एक व्यक्ति को मारा गया, फिर होटल में काम करने वाले जींद (हरियाणा) के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा कि पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीद के बहाने भारत पर टैरिफ लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में सुधार कर जनता को राहत दे दी। अब अमेरिका में रह रहे भारतीयों को निशाना बनाया जा रहा है। अमेरिका में भारतीयों की हत्याएं हो रही हैं। भारतीय समुदाय में दहशत और डर का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो हम अंतरराष्टीय कोर्ट (हेग) तक जाएंगे।
जय भगवान गोयल ने कहा कि प्रदर्शन के माध्यम से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहना चाहते हैं कि वहां रह रहे भारतीयों और उनके परिवार की सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए। अगर भारतीय अपने देश वापस आ गए तो अमेरिका घुटनों पर आ जाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में जितनी भी बड़ी कंपनी है, उनके सीईओ भारतीय हैं। कई सांसद भी भारतीय हैं।
जय भगवान गोयल ने भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे एशिया कप क्रिकेट मैच को लेकर कहा कि यह मैच नहीं होना चाहिए था। आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान ने हमारे देश के लोगों को धर्म पूछकर मारा था। जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकवादी भेजना बंद न कर दे, तब तक दोनों के बीच किसी तरह का खेल नहीं होना चाहिए।
–आईएएनएस
एएसएच/वीसी