दिसपुर, 14 सितंबर (आईएएनएस)। असम समेत उत्तर-पूर्व भारत में रविवार की शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 आंकी गई और इसका केंद्र असम के उदलपुरी के पास था। भूकंप के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
उत्तर-पूर्व भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस करते ही लोगों में हड़कंप मच गया, लेकिन थोड़ी देर में स्थिति सामान्य हो गई। धरती हिलते ही लोग अपने घरों से निकलकर खुले आसमान के नीचे आ गए। भूकंप की गहराई असम के उदलगुड़ी में 5 किलोमीटर थी। हालांकि, अभी तक इस घटना से किसी तरह की जानहानि या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि असम में आज 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र उदलगुरी के पास था। अभी तक किसी बड़े नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।
भूकंप के बाद शासन और प्रशासन की ओर से निगरानी तेज कर दी गई है। राहत और बचाव की टीमें इलाके का जायजा ले रही हैं।
असम के साथ-साथ उत्तर-पूर्व के राज्यों जैसे मेघालय, नागालैंड और मणिपुर के कुछ हिस्सों में धरती हिली थी।
एक दिन पहले रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास शनिवार को 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप रूसी शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 111 किलोमीटर (69 मील) पूर्व में कामचटका क्षेत्र के प्रशासनिक केंद्र में, 39.5 किलोमीटर की गहराई पर आया।
भूकंप के बाद, कामचटका क्षेत्र के स्थानीय अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी की थी। कामचटका क्षेत्र के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया था कि सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि समुद्र तट और सुनामी के खतरे वाले अन्य क्षेत्रों में जाते समय विशेष रूप से सावधान रहें।
–आईएएनएस
डीकेपी/