नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के धौला कुआं इलाके में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से दर्शन करके घर लौट रहे थे। रास्ते में धौला कुआं के पिलर नंबर 57 से राजा गार्डन की ओर जाते समय एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवजोत सिंह की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
हादसे के पास ही कई अस्पताल मौजूद थे, लेकिन नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को करीब 17 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल ले जाया गया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और आईसीयू में इलाज जारी है।
उनके बेटे नवनूर सिंह ने बताया, “मां और पिताजी सुबह बाइक से बंगला साहिब के लिए निकले थे। घर लौटते समय एक बीएमडब्ल्यू कार से उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें पिताजी की मौत हो गई। मां की हालत गंभीर है।”
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में शामिल कार को जब्त कर लिया है, लेकिन हादसे के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि टक्कर मारने वाली बीएमडब्ल्यू कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पुलिस ने कहा है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
–आईएएनएस
वीकेयू/एएस