छतरपुर, देशबन्धु. सिटी कोतवाली एवं सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेन्ट करवाने, प्रलोभन देने वाले आरोपी हर्ष परमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस बारे में रिपोर्ट के आधार पर दोनों थानों की पुलिस टीम द्वारा साक्षियों के कथन एवं बारीकी से तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए. इसके बाद विधिवत कार्यवाही कर आरोपी हर्ष उर्फ हर्षवर्धन सिंह परमार पिता नरेंद्र सिंह परमार निवासी छुई खदान सटई रोड छतरपुर को अभिरक्षा में लेकर मेमोरेंडम प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही की गई.
आरोपी के पास से थाना कोतवाली के प्रकरण में 50000 रुपए नगद एवं मोबाइल फोन तथा थाना सिविल लाइन के प्रकरण 40000 रुपए नगद बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया इन प्रकरणों में महिला आरोपी भी संलिप्त है, जिसकी तलाश की जा रही है.