छतरपुर, देशबन्धु. तीन दिन पहले जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से पुलिस की रायफल लेकर फरार हुए कुख्यात बदमाश रविन्द्र सिंह परिहार को पुलिस ने पकड़ लिया है.
रविन्द्र पर एसपी छतरपुर अगम जैन ने 10 हजार और सागर जोन की आईजी हिमानी खन्ना ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. एसपी ने रविन्द्र को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन करके बदमाश के गांव से लेकर अन्य संभवित ठिकानों पर कड़ी निगरानी रखकर दबिश भी दी थी. आखिरकार अचानक बड़े नाटकीय तरिके से रविन्द्र सिंह पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
पुलिस की ये बड़ी कामयाबी कही जा सकती है. हालांकि सूत्रों की मानें तो पुलिस द्वारा रविन्द्र के परिवार और परिचितों ओर इतना दवाब डाला गया कि उसे अचानक पुलिस के सामने आना पड़ा, इसे पुलिस अब पूरी कहानी तैयार करके प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी कामयाबी के रूप में सुनाएगी.
बता दें कि जब रविन्द्र अस्पताल के कैदी वार्ड से भाग था, तब एसपी ने वहां डयूटी पर तैनात चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था, वे गहरी नींद में सोते रहे और रविन्द्र बड़े आराम से पुलिस की एक रायफल लेकर चारों पुलिसकर्मियों को उसी कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर भाग गया था