नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह एक बड़े ऑपरेशन के तहत दिल्ली, हरियाणा और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई में 25 टीमों के साथ करीब 380 पुलिसकर्मी तैनात रहे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई लग्जरी गाड़ियां जैसे मर्सडीज और ऑडी, भारी मात्रा में नकदी (40 लाख रुपए से अधिक), महंगी घड़ियां और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन गैंगस्टर्स के आर्थिक नेटवर्क को खत्म करने और दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाया गया।
जांच जारी, और भी खुलासों की संभावना
फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और पुलिस बरामदगी से जुड़े दस्तावेजों व डिजिटल सबूतों की भी जांच कर रही है। अधिकारियों ने इशारा किया है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।