उमरिया, ( देशबन्धु ). जिले के घुनघुटी रेलवे स्टेशन के पास वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर चिंता बढ़ाने वाली घटना सामने आई है. स्टेशन से महज 500 मीटर की दूरी पर तीसरी लाइन पर एक भालू ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत का शिकार हो गया. अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला.
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम-एसडीओ दिगेंद्र सिंह, रेंजर अर्जुन सिंह बाजवा सहित परिक्षेत्र अंतर्गत अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुँचे. विभागीय टीम ने पंचनामा तैयार कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि मृत भालू का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही होती है, लेकिन तीसरी लाइन के निर्माण के बाद रेल यातायात तेज़ होने से वन्यजीव दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ गया है. विशेषज्ञों का भी मानना है कि पटरियों से सटे जंगलों के कारण इस तरह की घटनाएँ लगातार होती रही हैं.
जानकारों के मुताबिक मृत भालू की उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि विभागीय स्तर पर इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है. यह घटना वन्यजीव सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है.