देशबंधु,खुरई. नगर में नवरात्रि की तयारियाें का दौर शुरू हो गया है, विभिन्न स्थानों पर झांकियों पंडालों का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है,साथ ही मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। इस नवरात्रि पर्व में खुरई के नागरिकों की सुविधा हेतु पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह ने बेहतर सफाई व्यवस्था,प्रकाश एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया है.
जिसके परिपालन में सीएमओ राजेश मेहतेले के मार्गदर्शन में खुरई में विशेष रूप से युद्ध स्तर पर सफाई व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं पर कार्य किया जा रहा है,जिसके तहत् प्रमुख मंदिरों एवं उनके आसपास, चौक चौराहों, सार्वजानिक स्थलों,नगर में स्थापित प्रतिमाओं,आदि की बेहतरी से साफ सफाई एवं आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज नगर के महाकाली मंदिर परिसर एवं शिवाजी चौक,शिवाजी प्रतिमा,किला परिसर एवं प्रमुख मार्ग,मेन गेट,सहित सार्वजनिक स्थानों की बेहतरी से साफ सफाई करवाई गई है,चूना लाइन,कीटनाशक दवाओं,खरपतवार नाशक दवाओं सहित मच्छर दवाओं का छिड़काव भी सुनिश्चित किया गया है,नागरिकों को स्वच्छ शुद्ध एवं बेहतर वातावरण उपलब्ध हो इस हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
निरंतर होगी निगरानी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
विस्तृत जानकारी देते हुए स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह* ने बताया कि नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सिंह जी के निर्देशों के परिपालन में संपूर्ण नगर में नियमित सफाई व्यवस्था के अतिरिक्त विषेश रूप से यह अभियान चलाया जा रहा है.
बेहतर सफाई व्यवस्था,उच्च प्रकाश व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था,सहित लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कीटनाशक दवाओं,खरपतवार नाशक दवाओं,एवं मच्छर दवाओं की फॉगिंग करवाई जा रही है साथ ही मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ शुद्ध एवं साफ वातावरण उपलब्ध हो सके इस हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है,
*इस विशेष अभियान हेतु स्वच्छता पर्यवेक्षक नीतेश श्रीवास्तव, आईईसी टीम समन्वयक अरूण नागौर सहित स्वच्छता सुपरवाइजारों सफाई मित्रों के साथ एक टीम का अलग से गठन किया है जो इस व्यवस्था पर जिम्मेदारी,जवाबदारी से निरंतर कार्य करेगी।