रामनगर. मध्यप्रदेश में कार्यरत स्कूल अतिथि शिक्षक कल रहेंगे सामूहिक अवकाश पर आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय,व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग को प्रेषित किया सादर सूचना पत्र,आज़ाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के बैनर तले राजधानी भोपाल में अतिथि शिक्षक गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में रहेंगे सम्मिलित मध्यप्रदेश में स्कूल अतिथि शिक्षकों की दुर्दशा के चलते तमाम त्योहार ,यंहा तक कि शिक्षक दिवस गुजरने के बाद भी विगत दो महीने गुजरने के बाद भी अब तक अत्यल्प मानदेय बनाम पारिश्रमिक तक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी नही किया जा सका.
वही ई-अटेंडेंस की बाध्यता के चलते स्थिति और बुरी है,,सरकार की यूज़ और थ्रो नीति के चलते हर साल जंहा कुछ अतिथि मुफ्त में दुनियां छोड़ देते है तो कुछ को स्कूल छोड़ देता है,लगातार दो दशकों से प्रदेश की स्कूल शिक्षा व्यवस्था को आयाम देने वाला अमला,दयनीय स्थिति में देखा जा रहा है.
जबकि उक्त अमले की भलाई के लिए प्रदेश के सैकड़ो,सांसद, विधायक,मंत्री,यंहा तक कि वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इनके हित लाभ के लिए सरकार व प्रशासन को पत्र लिख चुके है वही न्यायालय भी अपने हिसाब से दिशा निर्देश जारी कर चुका है,फिर भी अब तक इनके लिए कोई सार्थक नीति नही बन पाई.
उक्त सम्बन्ध में आगामी 16 सितंबर 2025 को प्रदेश भर के स्कूल अतिथि शिक्षक,आज़ाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के तत्वाधान में भोपाल स्थित अंबेडकर पार्क तुलसी नगर में आयोजित अतिथि शिक्षक गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में सम्मिलित होने, विद्यालयों से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.
“जिसकी सामूहिक सूचना जानकारी पत्रक संतोष कहार प्रदेश महासचिव आज़ाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश द्वारा जारी किया गया है,”अगर मध्यप्रदेश की सरकार व प्रशासन चाहे तो इन शिक्षा कर्मचारियो का भविष्य सुरक्षित कर इनके परिवार,व समाज की दुआओं की हकदार हो सकती है.