सतना, देशबन्धु। जिले के जैतवारा क्षेत्र में दुकान न खोलने को लेकर आरोपी द्वारा कट्टे से फायर हत्या करने के एक फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इस घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया था।
नरसिंहपुर: लगभग 1 लाख 80 हजार मूल्य की 18 ग्राम स्मैक जप्त तीन गिरफ्तार,थाना कोतवाली की कार्यवाही
मिली जानकारी मुताबिक 13 फरवरी को फरियादी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते दरमियानी रात 12 बजे करीब गांव के पिन्टू पयासी पिता स्व.चूड़ामणि पयासी, सोनू पयासी पिता गुरु पयासी, भोलू पयासी पिता गुरु पयासी द्वारा दुकान न खोलने पर गाली गलौज कर आरोपी पिंटू द्वारा जान से मारने की नीयत से कट्टा से फायर कर गंभीर चोंट पहुंचाया गया। जिस पर थाना पुलिस धारा 296,115(2),117(1),109,3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 25/27 आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। इस दौरान दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था।
वहीं मुख्य आरोपी पिंटू पयासी जो घटना दिनांक से फरार था और उस पर 5 हजार रूपए का ईनाम था, मुखबिर के जरिए शनिवार को घेराबंदी कर पकड़ा गया और अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जो अपराध करना कबूल किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त कट्टा एवं 1 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक अभिषेक कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी जैतवारा, उप निरीक्षक अजय सिंह परिहार, प्र.आर. विकल तिवारी, अभिषेक शुक्ला, आर. रणविजय कुमार, अभिषेक राय, अमित दीक्षित, म.आर. सुनीता साकेत, आर. प्रशांत यादव का सराहनीय योगदान रहा ।