रामनगर. धरती आबा अभियान जिसका अर्थ धरती का पिता है को लेकर सोमवार को जनपद कार्यालय रामनगर में आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जनपद सीईओ मुन्नीलाल प्रजापति ने की.
इस दौरान अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा हुई. अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं तथा समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. जनपद सीईयो ने कहा कि धरती आबा अभियान प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा हुआ है,आदिवासी समुदायों के शसक्तीकरण व सरकारी योजनाओं से इन्हें जोड़ने के लिए एक प्रमुख पहल है.
जिसका नाम आदिवासी नेता बिरसा मुंडा के नाम पर रखा गया है जिसका उद्देश्य,ग्रामीण व जनजातीय क्षेत्रो में शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वच्छता और रोजगार जैसी आवश्यक सेवाओ को अंतिम छोर तक पहुँचाना है, जिसके लिए शिविरों का आयोजन किया जाता है इसलिए इसे गंभीरता से लेकर जनसहयोग के साथ आगे बढ़ाया जाए. बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित रहे.