रामनगर. मैहर डीएम ने किया रामनगर का दौरा मैहर जिले के रामनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सोहौला पंचायत के दो आंगनबाड़ी केंद्रों माध्यमिक विद्यालय और तुर्की प्राथमिक विद्यालय का कलेक्टर रानी बाटड़ ने निरीक्षण किया.
इस दौरान कलेक्टर टीचर बन गईं और क्लास रूम में जाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाकर विद्यार्थियों की शिक्षा का स्तर देखा, जंहा कहीं कमी दिखाई दी तो शिक्षकों की भी क्लास लगा दी, साथ ही में तुर्की गांव के विद्यालय में मिड डे मील नहीं मिलने पर संबंधित समूह पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.