स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में भारत ने इतिहास रच दिया है. तमिलनाडु के आनंदकुमार वेलकुमार ने सीनियर पुरुषों की 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को उसका पहला स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियन दिलाया. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत और लगन अनगिनत युवाओं को प्रेरणा देगी.
आनंदकुमार वेलकुमार का शानदार प्रदर्शन
22 वर्षीय आनंदकुमार ने चीन के बेइदाइहे में आयोजित चैंपियनशिप में 1:24.924 मिनट का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया. इससे पहले, उन्होंने 500 मीटर स्प्रिंट में 43.072 सेकंड के समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को उसका पहला सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल दिलाया था.
जूनियर कैटेगरी में भी भारत को गोल्ड
भारत के लिए एक और खुशखबरी आई जब जूनियर कैटेगरी में कृष शर्मा ने भी 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड जीता. इस तरह भारत ने सीनियर और जूनियर, दोनों ही कैटेगरी में 1000 मीटर स्प्रिंट गोल्ड अपने नाम किया.
इंश्योरेंस कंपनियों पर सख्त केंद्र सरकार, जीएसटी कटौती का फायदा ग्राहकों को पास करने का दिया निर्देश
पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा:
“स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में सीनियर पुरुष 1,000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले आनंदकुमार वेलकुमार पर गर्व है. उनकी उपलब्धि भारत के युवाओं को खेलों में नई ऊर्जा और प्रेरणा देगी.”
भारत के लिए ऐतिहासिक पल
आनंदकुमार वेलकुमार न सिर्फ खेलों में बल्कि पढ़ाई में भी उत्कृष्ट रहे हैं. उन्होंने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उनकी जीत ने न केवल भारत को स्पीड स्केटिंग में विश्व पटल पर पहचान दिलाई है, बल्कि इस खेल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का मार्ग भी प्रशस्त किया है.