रामनगर. शासकीय आयुष आरोग्य मंदिर आयुर्वेद औषधालय हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मिरगौती में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का का आयोजन. युवा समाजसेवी प्रशोध मिश्रा (कान्हा) के द्वारा किया गया जिसमें लोगों की वर्तमान स्वास्थ्य की समस्याओ को देखते हुए.
ग्राम वासियों को नि:शुल्क चिकित्सा उपचार कराकर दवा वितरण कराते हुए स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाकर ,आयुर्वेद की प्राचीन दवाओं का उपयोग करने की सलाह दी गई.
कार्यक्रम में जांच व चिकित्सा परामर्श– डॉ. मुकेश चौहान द्वारा, कंपाउंडर– सत्यम चतुर्वेदी , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता– निर्मला सेन योग प्रशिक्षक अभिनीत तिवारी, सहायक– भारती सोनी , एवं दीपक साकेत सहित अन्य गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में किया गया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया.