रामनगर. महाविद्यालय में व्याप्त समस्यायों के निराकरण हेतु सांसद सतना को सौंपा गया मांग पत्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में व्याप्त समस्यायों के निराकरण हेतु अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद रामनगर द्वारा सतना सांसद गणेश सिंह के सर्किट हाउस में आयोजित जन दर्शन कार्यक्रम में पहुचकर , मांग पत्र सौंपा गया.
जिसके तहत महाविद्यालय में नियमित प्राचार्य पद की स्थापना, नवीन भवन में अपूर्ण काम को पूरा कराने, बीकॉम व एमकॉम संकाय की अध्ययन सुविधाये उपलब्ध कराने व वर्तमान प्रभारी प्राचार्य की मनमानियों,तानाशाही रवैये पर लगाम लगाने हेतु निवेदन किया गया.