अनूपपुर. सरकार कहती हैं कि हमने खाद उपलब्ध करा दिया और जिस प्रकार से रीवा में खाद की दिक्कत की वजह से किसानों पर लाठियां चलाई गई। जब मध्य प्रदेश में पर्याप्त खाद हैं। यह खाद्य कहां जा रही हैं। एक तरफ केंद्र सरकार की फर्टिलाइजर मंत्री जेपी नड्डा कहते हैं कि मध्यप्रदेश में खाद है।
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अनूपपुर जिला मुख्यालय में अंडर ब्रिज के पास कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, पूर्व विधायक सुनील सर्राफ एवं अशीष त्रिपाठी के नेतत्व में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में खाद की किल्लत को लेकर सरकार के सामने बड़े सवाल खड़े किए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा में दिए गए जवाब से पता चला है, कि पिछले 3 सालों से मध्य प्रदेश में जरूरत से ज्यादा खाद है, इन सालों में यूरिया और डीएपी बड़ी मात्रा में बची रह गई.
लेकिन इसके बाद भी प्रदेश के किसानों तक यह क्यों नहीं पहुंच पा रहा. खाद के बदले उन पर लाठियां बरसाई जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में सरकार के मंत्री और अधिकारी खाद की कालाबाजारी में शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में जरूरत से ज्यादा मांग
पत्रकारों से चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि “इस माह ही रीवा और भिंड में खाद वितरण के लिए लाइनों में लगे किसानों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई हैं. आखिर यह नौबत क्यों आ रही है, जबकि केन्द्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में खाद सरप्लस है.
मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल एंड फर्टीलाइजर ने 15 जुलाई को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि प्रदेश में साल 2024-25, 2023-24 और 2022-23 के दौरान यूरिया और डीएपी की उपलब्धता खपत से ज्यादा थी।
भगोड़ा कृषि मंत्री शिवराज सिंह
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे लगता है, वह भगोड़ा हो गए हैं। किसान का बेटा होकर उन्होंने मध्य प्रदेश में इतने साल राज्य किया। पंजाब में किसानों की फसल को देख रहे पानी में जाकर।
वहां से फोटो वायरल कर रहे हैं और कह रहें है कि देखो मैं किसानों का हितैषी हूं। लेकिन आपने क्या मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर कोई समीक्षा की। मुख्यमंत्री के साथ अपने खाद को लेकर कुछ किया ,ना आपने किया ना मुख्यमंत्री ने किया। मुख्यमंत्री बनना हैं। पार्टी की बात है
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया कि हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, उमंग सिंघार जैसा हो के नारे पर उमंग सिंघार ने कहा कि 2028 अभी दूर हैं। आज सुबह जब मैं मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर रहा था। तब भी यही नारे लग रहे थे कि हमारा मुख्यमंत्री उमंग सिंघार जैसा हो ,तब पुजारी ने पूछा कि आपके मन में क्या है?
तब मैंने कहा था कि जब तक मेरा जीवन रहेगा, तब तक में जन सेवा करूं। मैंने यह कभी नही कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनना हैं। पार्टी की बात है, आगे क्या होता है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में भाजपा की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ता रहेगा। भाजपा की सरकार वोट चोरी से बनी है। 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से धांधली की और इसका सीधा उदाहरण महेश परमार हैं, जो इस षड्यंत्र का शिकार हुए।