रांची, 16 सितंबर (आईएएनएस)। रांची पुलिस ने तमाड़ थाना क्षेत्र के भुरसुडीह जंगल में 13 सितंबर को बरामद हुए सिरकटे शव की गुत्थी सुलझा ली है। मृतक की पहचान भुसुडीह गांव निवासी सुरेश स्वांसी के रूप में की गई थी। पुलिस ने वारदात अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।
जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद की पुरानी रंजिश थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि भुरसुडीह जंगल में एक व्यक्ति का सिर कटा शव पड़ा है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और बुण्डू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल गठित किया गया। शव की पहचान होने के बाद मृतक के पिता एतवा स्वांसी के लिखित बयान पर थाना तमाड़ में प्राथमिकी दर्ज की गई।
एफआईआर में गांव के ही तीन लोगों जगदीश स्वांसी, पुरन कुमार स्वांसी और हरि मुंडा को नामजद किया गया। एतवा स्वांसी ने आरोप लगाया कि इन तीनों ने उनके पुत्र की धारदार हथियार से हत्या की। पुलिस की शुरुआती जांच में भी पुष्टि हुई कि मृतक और अभियुक्तों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और उसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी जगदीश स्वांसी और हरि मुंडा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी पुरन कुमार स्वांसी अब भी फरार है। गिरफ्तार दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार दावली और फरसा बरामद कर लिए गए। साथ ही घटनास्थल से मृतक का एंड्रॉयड फोन और आरोपी जगदीश स्वांसी का कीपैड फोन भी जब्त किया गया।
इस छापेमारी दल में तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी और अवर निरीक्षक निमाई सोरेन समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
–आईएएनएस
एसएनसी/एएस