उमरिया. जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है। कलेक्टर श्री धरणेद्र कुमार जैन के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने 16 सितंबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टरों को जप्त कर थानों में खड़ा कराया।
प्रभारी अधिकारी डॉ. विद्याकांत तिवारी के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी दिवाकर चतुर्वेदी, खनिज निरीक्षक प्रभात कुमार पट्टा एवं प्रभारी खनिज निरीक्षक एन.एस. आमों की संयुक्त टीम ने ग्राम बडेरी के पास अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर पावर ट्रक (इंजन क्रमांक E 3770 653) को पकड़ा।
यह वाहन बाबा शुक्ला और सत्येंद्र नाथ शुक्ला निवासी ग्राम बडेरी, तहसील बांधवगढ़ का है, जिसे कोतवाली उमरिया पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है।
इसी क्रम में तहसील नौरोजाबाद क्षेत्र के ग्राम छापरी रोड पर भी छापामार कार्रवाई की गई। यहां से खनिज रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर पकड़े गए। पहला ट्रैक्टर क्रमांक MP 54 ZA 5744, ट्रॉली NIL सोनालिका DI-35 नीला रंग, जिसका चालक संजय कोल पिता हरिशंकर कोल, निवासी ग्राम कुदारी था।
दूसरा ट्रैक्टर (इंजन क्रमांक 3100FL34J1364435F3, चेचिस क्रमांक KZJSK13779105M, ट्रॉली NIL सोनालिका DI-35 नीला रंग), जिसका चालक शिवा कोल पिता कैलाश कोल, निवासी ग्राम कुदारी था। दोनों वाहनों को पुलिस थाना नौरोजाबाद में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उक्त प्रकरणों में मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है