झाबुआ. पीएम नरेंद्र मोदी आज धार जिले के भैंसोला में पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन करने आ रहे है. ऐसे में आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह से ही जा रहे है. झाबुआ जिले के ग्राम पंचायत बोचका से पीएम की सभा में ग्रामीणों को लेकर निकली बस ने एक 7 वर्षीय बालक को रौंद दिया.

जानकारी अनुसार बस क्रमांक एमपी 45 पी 0271 ने एक छोटे बच्चे आदित्य पिता पूनम वास्केल उम्र 7 वर्ष को अपनी चपेट में ले लिया. यह हादसा ग्राम माछलिया से मृगारुंडी जाने वाले पुलिया पर हुआ.
ग्रामीणों द्वारा बालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामा ले लाया गया. जहां बालक की गंभीर हालत को देखते हुए बालक को उसे जिला चिकित्सालय झाबुआ रेफर किया गया था. जहां बच्चे की मौत हो गई. य हादसा होने के तुरंत बाद ही इस बस पर लगे बेनर को पुलिस ने निकाल दिया.
जिस पुलिया पर यह दुर्घटना हुई, उस रोड़ के निर्माण की स्वीकृति हाल ही में पेटलावद में हुए सीएम डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में मिली थी.
इस दुर्घटना के बाद सुरक्षा और ट्रेफिक व्यवस्थाओं की पोल भी खुल गई. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने सरकार से सुरक्षित सड़क और बेहतर आपातकालीन व्यवस्थाओं की मांग की है.