अमृतसर. खालिस्तान समर्थक संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने एक बार फिर विवादित गतिविधियों का दावा किया है. संगठन के आतंकी प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा कि अमृतसर जिला कोर्ट परिसर और रेलवे स्टेशन पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखवाए गए. पन्नू ने गांधी परिवार और पंजाब के तीन नेताओं को निशाने पर लेने की धमकी दी.
पन्नू ने आरोप लगाया कि “1984 के कातिलों को पनाह देने वाले” राहुल गांधी, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सांसद गुरजीत सिंह औजला उनके टारगेट पर हैं. उसने कहा कि इन नेताओं ने गांधी परिवार को सिरोपा देकर सिख नरसंहार के पीड़ित परिवारों का अपमान किया है.
पीएम मोदी की सभा में जा रही बस ने 7 वर्षीय बालक को रौंदने से हुई मौत
इसके साथ ही पन्नू ने दिवाली पर “अयोध्या से हरिद्वार तक ब्लैकआउट” करने की धमकी दी. उसने दावा किया कि राम मंदिर से जुड़े 26 लाख दीयों के कार्यक्रम को “अंधेरे में बदल देंगे”. पन्नू ने अयोध्या और दिवाली को “हिंदुत्व आतंकवाद” का प्रतीक बताते हुए इन्हें अपना मुख्य निशाना बताया.
इस धमकी के बाद पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. अमृतसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और नारे लिखने की घटना की जांच शुरू हो गई है. SFJ की गतिविधियों ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं पैदा कर दी हैं.