नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत-ए के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मेहमान टीम ने मुकाबले के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 532/6 के स्कोर पर घोषित की।
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जारी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया-ए टीम को सैम कोंस्टास और कैंपबेल केल्लावे ने शानदार शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी के बीच 198 रन की साझेदारी हुई। कैंपबेल 97 गेंदों में 2 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 88 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ाती नजर आने लगी। सैम कोंस्टास 144 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 3 छक्के और 10 चौके देखने को मिले।
मेहमान टीम 224 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कूपर कोनोली ने लियाम स्कॉट के साथ पांचवें विकेट के लिए 109 रन जोड़ते हुए टीम को फिर से मजबूत स्थिति में ला दिया।
कूपर 122 गेंदों में 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद लियाम स्कॉट ने जोश फिलिप के साथ छठे विकेट के लिए 81 रन जुटाते हुए टीम को 400 के पार पहुंचा दिया।
कूपर ने 84 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, जबकि फिलिप 87 गेंदों में 4 छक्कों और 18 चौकों की मदद से 123 रन बनाकर नाबाद रहे। इनके अलावा, जेवियर बार्टलेट ने नाबाद 39 रन टीम के खाते में जोड़े।
भारतीय खेमे से हर्ष दुबे ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि गुरनूर बरार ने दो विकेट चटकाए। एक सफलता खलील अहमद को मिली।
इसके जवाब में भारत-ए की टीम लंच ब्रेक तक बगैर कोई विकेट गंवाए 3 रन बना चुकी है। अभिमन्यु ईश्वरन 2, जबकि एन जगदीशन 1 रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम भारत दौरे पर दो अनाधिकारिक टेस्ट और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। अगला अनाधिकारिक टेस्ट 23 सितंबर से खेला जाएगा, जिसके बाद 30 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच तीन अनाधिकारिक वनडे मुकाबलों की सीरीज होगी।
–आईएएनएस
आरएसजी