मेहसाणा. गुजरात के मेहसाणा जिले में रविवार को दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई. फैब हिंद कंपनी परिसर में खड़ी एक क्रेन अचानक ढलान पर लुढ़कने लगी. उसे रोकने के लिए दौड़े 8 मजदूर उस समय 11 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए. हादसे में क्रेन ऑपरेटर महंत अभिमन्यु (बिहार निवासी) और चौकीदार अमित आर्य (मध्य प्रदेश निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई.
बाकी 6 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दीपक अशोक चौधरी, मित्ररंजन कुमार धर्मेंद्र चौहान, राहुल कुमार राजकुमार पटेल, राहुल कुमार बैरिस्टर चौहान (सभी बिहार निवासी), सनोजकुमार लालनभाई राजभर और बिकसिंध संजयभाई चौधरी (उत्तर प्रदेश निवासी) शामिल हैं.
पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ‘कुछ किसानों को जेल भेजो, तभी सबक मिलेगा’
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है. मृतक और घायल मजदूर रोज़गार की तलाश में बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गुजरात आए थे.