बिरसिंहपुर पाली. सदैव की भांति इस बार भी नवरात्रि पर्व एवम दशहरा उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनायें जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है । इस बाबत एक आवश्यक बैठक पिछले दिनों सामुदायिक भवन में उपक्षेत्रीय प्रबंधक सुमन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, इस दौरान पाली उपक्षेत्र के श्रमिक संगठनों के सभी पदाधिकारियों और श्रमिकों ने बैठक में भाग लेकर इन पर्वों को बेहतर बनाने का निर्णय लिया गया।
दुर्गा उत्सव और रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतला दहन कार्यक्रम बिरसिंहपुर पाली में एक लंबे समय से ऐतिहासिक रूप से मनाया जाता है उस परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी नवीनतम तौर पर बनाने का निर्णय लिया गया ।
ज्ञात हैं की पाली का ऐतिहासिक दशहरा उत्सव एस ई सी एल जोहिला क्षेत्र के पाली समूह के अधिकारियों और श्रमवीरो के सहयोग से मनाया जाता है , जिसके लिए इस पावन पर्व को बेहतर तरीके से मनाने , देखरेख के लिए समितियों बनाई गई है , यद्यपि इस वर्ष कमेटियों में कोई बदलाव नहीं किया गया, जिससे पूर्व से चली आ रही कमेटियों को ही इस वर्ष भी कार्य करने का दायित्व सौंपा गया है.
दुर्गा पूजा कमेटी में अध्यक्ष खान प्रबंधक अशोक प्रधान सचिव हरे कृष्ण कोषाध्यक्ष अशोक सोनी है ,वही पर नगर के दशहरा कमेटी का कार्य पूर्व से देख रहे प्रीतम पाठक को सौंपा गया है।
इस बैठक में प्रमुख रूप से उपक्षेत्रीय प्रबंधक सुमन कुमार ,खान प्रबंधक अशोक प्रधान , श्रमिक नेता अमृत लाल विश्वकर्मा , राम कुंअर प्रजापति , अशोक पाण्डेय , महेन्द्र कुमार,दिनेश पटेल,उग्रेश सिंह, रामेश्वर विश्वकर्मा,राम अवतार, शक्ति सिंह कौशल बाबू,रामफली ,राज कुमार खरे इत्यादि लोगों ने भाग लेकर इस पर्व को बेहतर और आकृषक बनाने का निर्णय लिया