नालासोपारा, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश-विदेश से उन्हें शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं। महाराष्ट्र के नालासोपारा निवासी मध्यमवर्गीय परिवार के कृष्ण कुमार दुबे और उनकी पत्नी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी और उनकी दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन योजना से कृष्ण कुमार दुबे जुड़े हैं, उन्होंने इस योजना को मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक सुरक्षा का मजबूत आधार बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना हमारे जैसे लोगों के लिए वरदान है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।
आईएएनएस से बातचीत में कृष्ण कुमार दुबे ने अटल पेंशन योजना से जुड़कर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वे एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस योजना की जानकारी बैंक से प्राप्त की और तुरंत इसमें शामिल हो गए। वे प्रतिमाह 1,000 रुपये जमा कर रहे हैं ताकि बुढ़ापे में आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल कर सकें।
दुबे ने कहा कि यह योजना मध्यमवर्गीय लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है। इससे भविष्य सुरक्षित महसूस होता है। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे इस सरकारी योजना का लाभ अवश्य उठाएं।
उन्होंने आगे बताया कि इस योजना ने न केवल उनके भविष्य को सुरक्षित किया, बल्कि सरकारी योजनाओं को अपनाने से जीवन में स्थिरता और आत्मविश्वास भी बढ़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दुबे परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दी। कृष्ण कुमार ने प्रधानमंत्री के लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
प्रीति दुबे ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर कहा कि हम सबकी उम्र प्रधानमंत्री मोदी को लग जाए, ताकि वे लंबे समय तक देश की सेवा करते रहें। वे देश के लिए शानदार कार्य कर रहे हैं और हम उनके प्रयासों की सराहना करते हैं। मेरे पति कृष्ण कुमार पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए अटल पेंशन योजना से जुड़े हैं, जिससे हमें भविष्य की चिंताओं से मुक्ति मिली है। मैं देशवासियों से अपील करती हूं कि वे भी ऐसी योजनाओं से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस