• बालक की दस्तयाबी हेतु गठित की गई थी विशेष टीम।
• विदिशा रेल्वे स्टेशन से बालक को किया गया दस्तयाब।
थाना कोतवाली अंतर्गत एक 11 वर्षीय बालक के गुमशुदा होने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा तत्परता से संज्ञान लेते हुए बालक की दस्तयाबी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। साथ ही बालक की पतासाजी एवं शीघ्र दस्तयाबी हेतु टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम से निरंतर संपर्क बनाए रखते हुए उचित मार्गदर्शन भी दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बालक को कुछ ही घंटों में दस्तयाब कर लिया गया।
नरसिंहपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः
• सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण।
• क्षेत्रीय लोगों से गहन पूछताछ।
• तकनीकी साक्ष्यों का उपयोग।
• संभावित ठिकानों पर सघन तलाशी।
• परिणाम स्वरूप बालक की जबलपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन होने की प्राप्त हुयी सूचना।
• तत्परता से कार्य करते हुए बालक को रेल्वे स्टेशन, विदिशा से दस्तयाब किया गया।
बालक को सकुशल सौंपा गया परिजनों कोः
बालक की सकुशल दस्तयाबी उपरान्त परिजनों को सौंपा गया। परिजनों ने नरसिंहपुर पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया।
बालक की पतरसी एवं दस्तयाबी में मुख्य भूमिका : अति. पुलिस अधीक्षक, श्री संदीप भूरिया, एवं अनु. अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर,श्री मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, उनि कोमल सिहं युवने, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, जितेन्द्र सिंहख् प्रहलाद माधवे, रोहित चन्पुरिया की मुख्य भूमिका रही है।
आमजन से अपीलः
पुलिस अधीक्षक,डॉ. ऋषिकेश मीना एवं नरसिंहपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें। किसी भी बच्चे के लापता होने पर बिना देर किए तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर सूचना दें। समय पर की गई रिपोर्टिंग ही शीघ्र कार्यवाही को संभव बनाती है।