रामनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रामनगर में चला स्वच्छता अभियान भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत रामनगर ,देवराजनगर सीएचसी में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर, देवराजनगर सहित शहर की गलियों और चौराहों में सफाई की गई।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सफाई अभियान में भाग लेते हुए लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और अभियान को सफल बनाने की अपील की।
इस मौके पर रामनगर एसडीएम ए.पी. मिश्रा, तहसीलदार अनामिका सिंह, नायब तहसीलदार ललित धार्वे, रोशन लाल रावत, बीएमओ डॉ. आलोक अवधिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार रवि, नगर पालिका अधिकारी लखन लाल ताम्रकार, नगर परिषद अध्यक्ष दीपा दीपू मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता (सूरज), पूर्व जनपद सदस्य व संविदाकार कालिका प्रसाद पटेल, , महेंद्र कुशवाहा, रामकरण पटेल, रामनरेश पटेल,मोहम्मद मुमताज, जनपद पंचायत सदस्य महेंद्र गौतम, सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।