• आरोपी से 50 ग्राम स्मैक जप्त, कीमत लगभग 5 लाख रूपये।
• गिरफ्तार आरोपी के संगठित तस्करी नेटवर्क से जुड़े हो सकते है तार।
• आरोपी की पुलिस रिमांड़ लेकर होगी पूछताछ।
नरसिंहपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थो की सप्लाई में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर, बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जप्त किए गए।
इसी क्रम में नरसिंहपुर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए थाना ठेमी अंतर्गत स्मैक का बड़ा तस्कर गिरफ्तार किया गया है।
• गिरफ्तार आरोपी : लाखन सिंह पटेल निवासी ग्राम रहली, थाना गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर।
• जप्त मादक पदार्थ : 50 ग्राम स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹ 5 लाख अनुमानित)
• वैधानिक कार्यवाही : धारा 8-ए (सी) 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध।
आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड : आरोपी लाखन सिंह पटेल पर पूर्व से एक आबकारी एक्ट एवं दो प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है।
इस तारतम्य में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26.08.2025 से 15.09.2025 तक की गयी कुल कार्यवाही :
स्मैक :
• कुल प्रकरण -15 आरोपी -20
• कुल जप्ती : 165 ग्राम स्मैक जप्त (कीमत लगभग ₹ 16 लाख 57 हजार)
गांजा :
• कुल प्रकरण – 4 आरोपी -5
• कुल जप्ती – 6 किलोग्राम गांजा जप्त।
• एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही में आरोपियों से 3 मोटरसाईकिलें भी जप्त की गयी है।
अवैध शराब :
• कुल प्रकरण -182 आरोपी – 187
• कुल जप्ती : 1432 लीटर अवैध शराब जप्त।
• आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही में आरोपियों से 2 कार 2 मोटरसाईकिलें भी जप्त की गयी है।
अवैध हथियार :
• कुल प्रकरण – 6 आरोपी – 8
• कुल जप्ती : 5 देशी पिस्टल 6 जिंदा कारतूस एवं 4 धारदार हथियार जप्त।
मुख्य भूमिका :- उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री संदीप भूरिया, अनु. अधिकारी पुलिस, गोटेगांव, श्री मनीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठेमी, निरीक्षक प्रीति मिश्रा, सउनि राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अवधेश पटेल, आरक्षक चंद्रप्रताप पटेल, सिद्धार्थ मिश्रा की मुख्य भूमिका रही है।
नरसिंहपुर पुलिस की आमजन से अपील :
• हमारी प्राथमिकता युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है।
• मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों की जानकारी हो, तो कृपया तुरंत निकटतम थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
• अपने बच्चों एवं आसपास पर भी रखे नजर।
“नशे से दूरी, है ज़रूरी”