चिचोली. मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी चिचोली डॉ. राजेश अतुलकर ने बताया कि बुधवार 17.09.2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के वर्चुअल शुभारंम्भ के लाइव प्रसारण प्रदर्शन के साथ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति वर्षा रितेश मालवीय एवं उपाध्यक्ष श्रीमति वर्षा संजय आंवलेकर एवं समस्त जनप्रतिनिधियों के द्वारा मॉ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वस्थ्य स्वस्थ्य नारी सषक्त परिवार अभियान पर विस्तृत अपने विचार रखे गये एवं महिलाओं से अधिक अधिक से संख्या में आकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उपचार लेने हेतु संदेष दिया गया । स्वास्थ्य कार्यक्रम में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य जॉच कार्ड प्रदाय कर उपचार किया गया ।
वर्चुअल कार्यक्रम में श्री अनिल कुशवाह ,आशुतोष (बाली) मालवीय संजय आवंलेकर शंकरराव चढोकार पप्पू राठौर अमल आंवलेकर उमेश पेठे अमन कुशवाहा रामस्वरूप मोटू यादव डॉ.राहुल आर्य पुनित राठौर अखलेश सोनी समस्त पत्रकार गण उपस्थित थे।
श्रीमति डॉली रैकवार तहसीलदार तहसील चिचोली एवं संस्था से डॉ.राजेश अतुलकर मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी अनिल कटारे बीईई एकनाथ ठाकुर बीपीएम विनीत आर्य बीसीएम पंकज डोगरे एमटीएस, धारासिंग टाटीसार, महेशआर्य, अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी
सामु.स्वा.के. चिचोली