नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु के लिए दुआ मांगी।
मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि हम सभी लोग हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर आए हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हमने उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ की है। उन्होंने कहा कि वे ऐसे ही मुल्क को चलाते रहें और मुल्क में अमन शांति बनी रहे।
भाजपा नेता ने कहा कि आज भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं। सब समाज के लोग आज उनका जन्मदिन मना रहे हैं क्योंकि वह हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है और आगे भी भारत लगातार विकास के पथ पर चलता रहेगा।
भाजपा नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनके दिल में भारत बसता है और हर भारतवासी के दिल में वो बसते हैं। देश और देशवासियों के कल्याण के लिए अपने जीवन का एक-एक पल समर्पित कर रहे हैं। हम सभी के चहेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की दिल की गहराई से बधाई और शुभकामनाएं। आपको लंबी आयु मिले और आप हमेशा स्वस्थ रहें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के नायब सज्जादानशीन फरीद अहमद निजामी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हैं। उनके लिए हमने विशेष दुआ की है। दरगाह पर हर शख्स के लिए दुआ की जाती है और पीएम मोदी की सलामती व दीर्घायु के लिए भी चादर चढ़ाई गई है।
उन्होंने कहा कि यूं तो यहां हर शख्स के लिए चादर चढ़ाई जाती है, लेकिन पीएम मोदी हमारे लिए खास हैं; वे देश के प्रधानमंत्री हैं। उनके नेतृत्व में भारत तरक्की कर रहा है, हम उनकी लंबी आयु की कामना करते हैं।
वक्फ पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम फैसले पर उन्होंने कहा कि हमने पहले भी इस बात को विरोध जताया था कि वक्फ में संशोधन ठीक नहीं है। हालांकि, अभी अंतरिम फैसला है। जब कोर्ट का अंतिम फैसला आएगा तभी इस पर ज्यादा कुछ कह सकते हैं।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस