उमरिया. पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री विजय भागवानी के दिशा-निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत थाना पाली पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस टीम ने 13 वर्षीय गुमशुदा बालक को मात्र 24 घंटे के भीतर खोजकर सकुशल उसके परिजनों से मिला दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर 2025 की शाम ग्राम रामपुर निवासी फरियादी ने थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 13 वर्षीय पुत्र घर से कोचिंग जाने का कहकर निकला, किंतु वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो संदेह जताया गया कि अज्ञात व्यक्ति बालक को बहला-फुसलाकर ले गया है।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पाली में धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा बच्चों के प्रकरणों में संवेदनशीलता बरतते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में थाना पाली पुलिस ने बच्चे के कोचिंग संचालक, दोस्तों एवं आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की।
साथ ही नात-रिश्तेदारों से भी जानकारी जुटाई गई। इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि बालक अपनी मां के डांटने से नाराज होकर मौसी के घर चला गया था। पुलिस टीम के प्रयासों से बालक को सकुशल बरामद कर 24 घंटे के भीतर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। प्रकरण में विधिसंगत कार्यवाही की गई।