रहली. शुक्रवार को रहली-जबलपुर बायपास पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बड़गांव निवासी नवीन पिता नेताराम पटेल 21 मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था.
तभी अचानक सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 15 एच ए 1117 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर थाने ले जाया गया.
मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहाँ ड्यूटी डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना से परिजनों और गांव में शोक की लहर है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.