सीधी. सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार 18 सितम्बर की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा बहरी तहसील मुख्यालय के पास शाम करीब 7:30 बजे हुआ. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के नजदीक हुए इस हादसे के बाद शुक्रवार 19 सितम्बर को उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए.
पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर टेंट सामग्री उतार रहा एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था. तभी तेज रफ्तार जीप ट्रक से टकरा गई. हादसे में शोएब खान (18, राहतगढ़ सागर), गीता जायवाल (55, जेठुला) और धर्मेंद्र जायसवाल (25, जेठुला) की मौत हो गई. इनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ा, जबकि एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान जान गंवाई.
रहली-जबलपुर बायपास पर सड़क हादसे में युवक की मौत
घायलों में अजय जायसवाल (20), प्रिंस जायसवाल (20) और बालकृष्ण प्रजापति (30) शामिल हैं. तीनों को सीधी जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
हादसे की खबर लगते ही सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित भाजपा व कांग्रेस के कई नेता अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.