भोपाल, 19 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने शुक्रवार को बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को केंद्र सरकार से बात करने की सलाह दी है।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उनके बड़े भाई हैं। ऐसी स्थिति में अगर शास्त्री जी प्रधानमंत्री के पास जाकर बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के संबंध में अनुशंसा करने का आग्रह करते हैं तो निश्चित तौर पर इस दिशा में आगे चलकर अहम कदम उठाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री शास्त्री जी के कहने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को निर्देश दें कि वो इस संबंध में विधानसभा में एक शासकीय संकल्प पेश करें, तो निश्चित तौर पर बुंदेलखंड को एक अलग राज्य का दर्जा प्रदान किया जाएगा। अगर ऐसा होगा तो वहां पर विकास की गति भी तेज होगी।
उन्होंने कहा कि अगर शास्त्री जी इस दिशा में पहल करें, तो बुंदेलखंड के अलग राज्य बनने का रास्ता आसान हो जाएगा। वैसे भी शास्त्री जी भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। वो उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं। ऐसी स्थिति में मुझे नहीं लगता है कि अगर यह सरकार थोड़ी सी भी पहल करे, तो बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की दिशा में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न होगी। मध्य प्रदेश में भाजपा की ही सरकार है और यह सरकार पूर्ण बहुमत के साथ है। ऐसी स्थिति में पूरी प्रक्रिया सरल है। कोई दिक्कत नहीं है।
उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के गोशाला बनाने की मांग पर कहा कि यह बहुत अच्छा कदम है। कमलनाथ की सरकार में भी कई बड़े गोशाला बनाए गए थे। लेकिन, सभी खाली पड़े हैं। इन सभी गोशाला का उपयोग किया जाए, तो बेहतर रहेगा। मेरा सीधा सा सवाल है कि आखिर क्यों इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। मेरी मांग है कि इसका उपयोग किया जाए और प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा गोशाला बनाई जाए, ताकि गायों को दयनीय दशा का सामना नहीं करना पड़े।
–आईएएनएस
एसएचके/एबीएम